IPL 2022, Mega Auction, Shikhar Dhawan: धवन पर लगी सबसे पहली बोली, राजस्थान-दिल्ली और पंजाब में हुआ दंगल, 8.25 करोड़ में बिके
AajTak
दिल्ली के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें पंजाब ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा.
उम्मीद के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत धमाकेदार रही है. टीम इंडिया के सीनियर ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीद कर 2022 मेगा ऑक्शन की शानदार शुरुआत की. धवन को लेकर पहले दिल्ली और राजस्थान के बीच बिडिंग वॉर हुआ फिर बाद में पंजाब किंग्स ने भी मुकाबले में एंट्री लेते हुए दिल्ली को कड़ी टक्कर दी. पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले धवन इस सीजन में पंजाब के लिए लाल रंग की जर्सी में दिखेंगे. धवन इस मेगा ऑक्शन में बिकने वाले पहले वाले खिलाड़ी बने.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.