![IPL 2022, Mega Auction: ऑक्शन से पहले जान लें किस टीम के पर्स में कितने पैसे, कौन-से प्लेयर साथ](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202202/2_74-sixteen_nine.jpg)
IPL 2022, Mega Auction: ऑक्शन से पहले जान लें किस टीम के पर्स में कितने पैसे, कौन-से प्लेयर साथ
AajTak
सभी टीमों ने अभी तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ रिटेन किया है या ड्राफ्ट के जरिेए अपने साथ शामिल किया है. पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और वहीं दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टाइटंस ने 6 खिलाड़ियों को अपने साथ ड्राफ्ट के जरिए जोड़ा है.
एक बार फिर से विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के लिए बाजार सजने वाला है. 12 और 13 फरवरी को बेगलुरु में सभी 10 टीमें अपनी अगली टीम को तैयार करने के लिए मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने वाली हैं. इन सभी टीमों ने अभी तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ रिटेन किया है या ड्राफ्ट के जरिेए अपने साथ शामिल किया है. पुरानी 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और वहीं दो नई टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टाइटंस ने 6 खिलाड़ियों को अपने साथ ड्राफ्ट के जरिए जोड़ा है.
टीमों ने नवंबर में जारी रिटेंशन लिस्ट में कुछ चौंकाने वाले फैसले लेते हुए अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों पर ज्यादातर दांव लगाया है. चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता ने 4-4 खिलाड़ियों को, हैदराबाद, राजस्थान, बैंगलोर ने 3-3 और पंजाब ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इनके अलावा दो नई टीमों ने 3-3 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया है. टीमों को 90 करोड़ रुपए खर्च करने की छूट है.
चेन्नई सुपर किंग्स : रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)- कुल खर्च 42 करोड़, पर्स में मौजूद, 48 करोड़ रु.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.