IPL 2022: सभी टीमों के कप्तान घोषित, दो ने विदेशी प्लेयर्स को दी कमान
AajTak
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली की जगह फाफ डु प्लेसिस कमान संभालेंगे, इसी के साथ सभी टीमों के लीडर्स की लिस्ट भी साफ हो गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन का वक्त रह गया है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में दस टीमों को हिस्सा लेना और अब हर टीम के कप्तान का नाम सामने आ गया है. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान का ऐलान किया और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को अपना नया लीडर बनाया. फाफ इस बार विराट कोहली की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी. इस बार चार टीमों की कमान विकेटकीपर्स के हाथ में हैं, जबकि दो टीमें ऐसी हैं जिनके कप्तान विदेशी हैं. बाकी सभी आठ टीमों के कप्तान भारतीय ही हैं. आईपीएल की दस टीमों का कप्तान कौन है, सभी की लिस्ट देख लीजिए.. 1. मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा 2. चेन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) 3. कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर 4. सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 5. दिल्ली कैपिटल्स- ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6. राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन (विकेटकीपर) 7. गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पंड्या 8. लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (विकेटकीपर) 9. पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल 10. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका) बता दें कि इस बार आईपीएल 2022 भारत में ही खेला जाएगा और चार स्टेडियम में सभी लीग मैच होंगे. मुंबई के तीन स्टेडियम और पुणे के एक स्टेडियम में सभी लीग मैच खेले जाएंगे. कोरोना काल को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. 26 मार्च से लीग मैच की शुरुआत होगी, जो कि 22 मई तक चलेंगे. इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 29 मई को फाइनल मुकाबला होगा. इस बार दस टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें ग्रुप-ए में मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ शामिल हैं. जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई, बेंगलुरु, गुजरात, हैदराबाद और पंजाब हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.
2021 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आए हैं. कप्तान बदलने के साथ-साथ टीम के खिलाड़ियों की भी फॉर्म लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शायद भारत की कमजोर गेंदबाजी के सामने रन बटोरने में सक्षम हो सकते हैं. हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन पांच बल्लेबाज हैं, जिनसे भारतीय टीम के गेंदबाजों को खतरा हो सकता है.