India vs West Indies Test Series: वेस्टइंडीज में टीम इंडिया की दबंगई, 17 सालों में लगातार 4 टेस्ट सीरीज जीतकर छुड़ाए छक्के
AajTak
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. भारतीय टीम ने कैरेबियाई धरती पर पिछली चार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. अब भारत के पास लगातार पांचवीं बार वेस्टइंडीज को उसके घर में परास्त करने का मौका है.
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में रोहित ब्रिगेड का लक्ष्य नई शुरुआत करने पर होगा.
भारत के पास सीरीज जीत का पंच लगाने का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है. कैरेबियाई धरती पर खेली गई पिछली चार टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी. वेस्टइंडीज को आखिरी बार अपनी जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में हासिल हुई थी. उसके बाद से भारत का पूरी तरह दबदबा रहा है. देखा जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है.
साल 2006 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की. फिर साल 2011 में टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता. वहीं 2016 और 2019 के सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 2-0 के अंतर से लगातार दो टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. अब रोहित शर्मा की टीम से फैन्स को काफी उम्मीदें हैं.
वेस्टइंडीज में भारत का प्रदर्शन (टेस्ट सीरीज) 1953 वेस्टइंडीज 1-0 (5) से जीता 1962 वेस्टइंडीज 5-0 (5) से जीता 1971 भारत की 1-0 (5) से जीत 1976 वेस्टइंडीज 2-1 (4) से जीता 1983 वेस्टइंडीज 2-0 (5) से जीता 1989 वेस्टइंडीज की 3-0 (4) से जीत 1997 वेस्टइंडीज 1-0 (5) से जीता 2002 वेस्टइंडीज 2-1 (5) से जीता 2006 भारत की 1-0 (4) से जीत 2011 भारत की 1-0 (3) से जीत 2016 भारत 2-0 (4) से जीता 2019 भारत की 2-0 (2) से जीत
21वीं सदी में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 15 में जीत और सिर्फ दो में हार मिली है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 98 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 22 में जीत और 30 में हार मिली, जबकि 46 मैच ड्रॉ रहे. वेस्टइंडीज की धरती पर भारत ने 51 टेस्ट मैचों में 16 में जीत हासिल की, वहीं नौ में हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर 21वीं सदी में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ दो टेस्ट मैच हारा है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.