India vs SriLlanka 2nd T20 LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में बारिश का खलल... टॉस में हो रही देरी
AajTak
India vs SriLlanka 2nd T20 LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेल में खेला जा रहा है. इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.
India vs SriLlanka 2nd T20 LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. मगर तेज बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है. फिलहाल, इस सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम 1-0 से आगे है.
भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था. अब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी.
शिवम दुबे फिर बैठेंगे बाहर!
देखा जाए तो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसने उसे पहले टी20 में जीत दिलाई थी. यानी दूसरे टी20 मैच में भी वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, खलील अहमद और शिवम दुबे के बाहर रहने की संभावना है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन श्रीलंका को हल्के में बिल्कुल नहीं लिया जा सकता है. बता दें कि भारत और श्रीलका के बीच अब तक 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 20 मैचों में जीत हासिल की, जबकि श्रीलंका 9 मुकाबलों में विजयी हुआ. एक मैच बेनतीजा रहा.