India vs South Africa T20: 18 खिलाड़ियों की जंबो टीम, भारी ना पड़ जाए प्रयोग, किसे मिलेगा मौका?
AajTak
आईपीएल का यह सीजन खत्म होते ही भारतीय खिलाड़ी फिर व्यस्त हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. स्क्वॉड में लगभग वे सारे खिलाड़ी हैं, जिन्हें दावेदार माना जा रहा था. ऐसे में सवाल उठता है कि प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका... किसे नहीं?
Jumbo India squad: आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. इस घरेलू सीरीज के 5 मुकाबलों के लिए 'जंबो भारतीय स्क्वॉड' का चयन किया गया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सफेद गेंद की सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जिसमें ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे.
जंबो स्क्वॉड बनाने के पीछे आखिर क्या?
घरेलू सीरीज में खेलने के लिए 18 खिलाड़ियों को चयन किया गया है. टीम इंडिया का यह जंबो स्क्वॉड बनाने के पीछे चयनकर्ताओं का कोई खास मकसद तो नहीं..? कहीं ऐसा तो नहीं कि टीम चयन के बाद होने वाली आलोचनों से घिरने से बचने के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग उन सभी नामों का ऐलान कर दिया, जो दावेदार बनकर उभरे थे. सोशल मीडिया ट्रेंड भी ऐसा ही कुछ था, जिसे देख चयनकर्ताओं ने अपना काम कर दिया. अब तो इसमें शामिल कई खिलाड़ी भाग्य के भरोसो होंगे कि उनका भी नाम कभी मैच के अंतिम-11 में शामिल किया जाएगा.
टीम इंडिया करने जा रही बड़ा प्रयोग
साफ हो चुका है कि 'मजबूत' साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया बड़ा प्रयोग करने जा रही है. अफ्रीकी टीम को मजबूत इसलिए कहा जाएगा क्यों कि वह अपने वास्तविक और नियमित स्क्वॉड के साथ भारतीय टीम को टक्कर देगी. अब सवाल यह उठता है कि कहीं आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज टीम इंडिया सीरीज गंवाकर अपना नंबर-1 का ताज तो नहीं गंवा देगी..? आखिर फुल स्ट्रेंथ वाली टीम इंडिया को क्यों नहीं उतारा जा रहा. ऐसा इसलिए कि हमारे सीनियर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर थक चुके हैं?
क्यों नहीं खेल रहे रोहित-कोहली?
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.