India vs Australia 2nd ODI: सूर्यकुमार या ईशान कौन होगा बाहर? आज ये हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
AajTak
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया है. मुंबई वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में रविवार (19 मार्च) को खेला जाएगा. ये मैच दोपहर 1.30 बजे से होगा...
India vs Australia 2nd ODI: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार (19 मार्च) ही खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुंबई में खेला गया पहला मुकाबला 5 विकेट से जीत टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है.
पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे. उनकी जगह हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली थी. मगर अब रोहित दूसरे मैच में जरूर खेलेंगे. ऐसे में भारतीय टीम में एक बदलाव जरूर होगा. रोहित की एंट्री से इन दो खिलाड़ियों पर खतरा मंडरा गया है.
ईशान या सूर्या, किसको मिलेगा मौका?
रोहित की जगह बनाने के लिए ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठाया जा सकता है. पहले मैच में यह दोनों ही फ्लॉप साबित हुए थे. यदि ईशान को मौका मिलता है, तो वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आएंगे. जबकि पहले मैच में उन्होंने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में मोर्चा संभाला था.
वॉर्नर और कैरी की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहले मैच में डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी नहीं खेले थे. वॉर्नर चोटिल थे, जबकि कैरी बीमार थे. मगर अब दूसरे वनडे में दोनों के खेलने की संभावना है. वॉर्नर की वापसी हुई तो ऑस्ट्रेलिया को अपने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करना होगा. जबकि एलेक्स कैरी सीधे तौर पर जोश इंग्लिस की जगह टीम में एंट्री करेंगे.