IND vs WI 1st ODI: शिखर धवन के पुशअप, श्रेयस अय्यर का डांस और दो लीजेंड का मिलना, देखें पहले वनडे के बेस्ट मोमेंट
AajTak
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे. इसमें शिखर धवन ने 97, शुभमन गिल ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 54 रनों की पारी खेली. 309 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 305 रन बना सकी और यह मैच 3 रनों से गंवा दिया...
IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे का आगाज जीत के साथ किया है. पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस रोमांच को आप स्टैंड में बैठे दोनों टीम के खिलाड़ी और स्टाफ के चेहरे और हावभाव में भी देख सकते हैं.
दरअसल, बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम इंडिया और विंडीज के खिलाड़ी स्टैंड में बैठकर रोमांचक मैच को देखते हुए अलग ही उत्साह में दिख रहे हैं. यह वीडियो मैच के आखिरी पलों का दिख रहा है. जब भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बनाने दिए.
No shortage of action & emotions! 🔥 👌 🎥 Scenes as #TeamIndia seal a thrilling win in the first #WIvIND ODI in Trinidad 🔽 pic.twitter.com/rkpiPi3yOQ
इसके अलावा भी मैच में कुछ ऐसे वाकये हुए, जिन्होंने फैन्स को काफी हंसाया भी. इसमें टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन का वीडियो भी शामिल है. जिसमें वह फील्डिंग के बाद पुशअप लगाते दिखे. जबकि कैच लेने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने मैदान पर ही अलग अंदाज में डांस करना शुरू कर दिया था.
एक फ्रेम में दो लीजेंड कैप्चर हुए
इसी मैच का एक ऐसा भी फोटो सामने आया है, जिसमें दो लीजेंड साथ नजर आए हैं. ये लीजेंड टीम इंडिया के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के साथ वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार प्लेयर ब्रायन लारा हैं. यह फोटो बीसीसीआई ने ही ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक फ्रेम में दो लीजेंड.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.