IND vs SA, 2nd Test Weather Report: टूट ना जाए टीम इंडिया का सपना, हाथ आए मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन?
AajTak
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, लेकिन बारिश ने एक बार फिर विलेन की भूमिका निभाई है....
India vs South Africa 2nd Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, लेकिन बारिश ने एक बार फिर विलेन की भूमिका निभाई है. टेस्ट के तीसरे दिन (5 जनवरी) को भारतीय टीम ने 240 रन का टारगेट सेट किया था. जोहानिसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने इतना बड़ा लक्ष्य अब तक हासिल नहीं किया है. Start of play on Day 4⃣ has been delayed due to rain here at the Wanderers 🌧️🌧️#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/ea2GMhNfnp
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.