IND vs SA: जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत की करारी हार, अफ्रीका ने रिकॉर्ड टारगेट हासिल कर रचा इतिहास
AajTak
साउथ अफ्रीका ने अपने ही घर में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए जोहानिसबर्ग टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर की ली. इस मैच में टीम इंडिया ने 240 रन का टारगेट सेट किया था....
साउथ अफ्रीका ने अपने ही घर में भारतीय टीम के खिलाफ खेले गए जोहानिसबर्ग टेस्ट में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर की ली. इस मैच में टीम इंडिया ने 240 रन का टारगेट सेट किया था. इतना बड़ा टारगेट इससे पहले इस मैदान पर साउथ अफ्रीका टीम ने कभी हासिल नहीं किया था, लेकिन इस बार इतिहास रच दिया है. South Africa beat India for the first time at the Wanderers and keep the series alive 💥 Dean Elgar leads by example and helps the Proteas level the series 1-1 👏#WTC23 | #SAvIND pic.twitter.com/zqgRP5Cm1x
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.