![Ind Vs Nz 3rd ODI: तीसरे वनडे में बड़े बदलाव करेंगे रोहित शर्मा, ये प्लेयर्स हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/rohit_1_0-sixteen_nine.jpg)
Ind Vs Nz 3rd ODI: तीसरे वनडे में बड़े बदलाव करेंगे रोहित शर्मा, ये प्लेयर्स हो सकते हैं प्लेइंग-11 से बाहर!
AajTak
इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया कई बदलाव कर सकती है. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच के बाद इसके संकेत दिए थे. ऐसे में किन प्लेयर्स को आराम मिल सकता है, जानिए...
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया 3 मैच की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है और अब आखिरी मैच जीतकर क्लीन स्वीप पर नज़र है. उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया इस मैच में बड़े बदलाव कर सकती है और कुछ प्लेयर्स को आखिरी मैच में आराम मिल सकता है. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ों की तारीफ की थी, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने हालिया वक्त में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लेकिन टीम इंडिया की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर भी है, ऐसे में माना जा रहा है कि इन दो तेज़ गेंदबाज़ों को तीसरे वनडे में आराम मिल सकता है.
तीसरे वनडे में होंगे ये बदलाव? अगर टीम कॉम्बिनेशन को देखें तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तीसरे वनडे मैच में आराम दिया जा सकता है, क्योंकि आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबी टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है. इनकी जगह प्लेइंग-11 में उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है, साथ ही शहबाज़ अहमद को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया बहुत ज्यादा बदलाव भी नहीं करना चाहेगी, हालांकि अभी तक सीरीज़ में युजवेंद्र चहल को भी मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है, ऐसे में कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर को भी आराम दिया जा सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़
पहला मैच- भारत 12 रनों से जीतादूसरा मैच- भारत 8 विकेट से जीतातीसरा मैच- 24 जनवरी, इंदौर
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.