Ind Vs Eng Test: 40 साल के जेम्स एंडरसन का कमाल, शुभमन गिल को ऐसे जाल में फंसाया, Video
AajTak
जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है. भारत के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने शुभमन गिल को आउट स्विंग के ट्रैप में फंसाया और चलता किया.
जिस टेस्ट मैच का इंतज़ार था, आखिर वह शुरू हो गया है. एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है और शुरुआत में ही भारत को झटका भी लग गया. चेतेश्वर पुजारा के साथ ओपनिंग करने उतरे युवा शुभमन गिल को इंग्लैंड के प्राइम फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया.
ओवरसीज़ कंडीशन होने की वजह से इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी और शुरुआत से ही जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने टीम इंडिया पर अटैक करना शुरू किया. कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद शुभमन गिल गलती कर बैठे और बाहर जाती बॉल पर बल्ले का किनारा लगवाकर अपना विकेट दे बैठे.
Jimmy is back with a 💥 Scorecard/Videos: https://t.co/jKoipF4U01 🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/dalxxQ26yQ
भारत की पारी के सातवें ओवर में जेम्स एंडरसन की बॉल पर शुभमन गिल ने विकेट खोया. विकेट से पहले एंडरसन ने शुभमन गिल को ज़बरदस्त तरीके से ट्रैप किया. जेम्स एंडरसन लगातार शुभमन गिल को आउट स्विंग बॉल ही डाल रहे थे, जो थोड़ा लेट स्विंग हो रही थी.
शुभमन गिल ने कई बॉल छोड़ीं, लेकिन बाद में अपने आप को रोक नहीं पाए. और सातवें ओवर की दूसरी बॉल पर ऐसी ही एक आउट स्विंग बॉल पर बल्ला अड़ा बैठे. शुभमन गिल ने अपनी पारी में 17 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल हैं.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया: शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह (कप्तान).
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.