![IND vs ENG Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, विराट कोहली को इस मामले में छोड़ा पीछे](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202207/untitled_22-sixteen_nine.jpg)
IND vs ENG Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 में रचा इतिहास, विराट कोहली को इस मामले में छोड़ा पीछे
AajTak
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की है. रोहित एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए है. रोहित पहले टी20 मैच की शुरुआत से पहले इस माइलस्टोन से 13 रन दूर थे और उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में ज्यादा समय नहीं लिया. रोहित ने पहले टी20 मैच में 24 रनों की पारी खेली.
विराट ने 30 इनिंग्स में हासिल की थी उपलब्धि
अब रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरा करने वाले सबसे तेज भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 29 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने में सफलता पाई है. ओवरऑल रोहित बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं. एरॉन फिंच 65 मैचों में 33.40 की औसत से 1971 रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
बतौर कप्तान शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कीवी टीम के खिलाफ रोहित ने सात मैचों में 51.33 की औसत से 208 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 60 रन रहा है. रोहित ने बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ 200 से अधिक रन बनाए हैं.
कोराना पॉजिटिव हुए थे रोहित शर्मा
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.