IND vs BAN 1St ODI: टीम इंडिया के खिलाफ ICC का बड़ा एक्शन, स्लो-ओवर रेट के लिए मिली ये सजा
AajTak
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद टीम इंडिया को स्लो-ओवर रेट की भी सजा भुगतनी पड़ी है. आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों पर इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए उनकी मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे पहले मुकाबले में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. रविवार को ढाका में हुए मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर महज 186 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेशी टीम ने 24 बॉल बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा वनडे मुकाबला बुधवार (07 दिसंबर) को खेला जाएगा.
भारतीय खिलाड़ियों पर लगा इतना जुर्माना
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में तो भारतीय टीम की हार तो हुई ही, साथ ही टीम इंडिया को स्लो-ओवर रेट की भी सजा भुगतनी पड़ी है. आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों पर इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए उनकी मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर खिलाड़ियों पर प्रति ओवर की दर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.
More bad news for India after yesterday’s loss against Bangladesh 👇https://t.co/MVHYjwUPbq
भारत ने चार ओवर कम फेंके
भारतीय टीम ने निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंके थे यानी कि टीम के खिलाड़ियों को मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना होगा. मैदानी अंपायर माइकल गॉफ और तनवीर अहमद, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के आरोप लगाए थे. आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस मामले में आगे सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.