![IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का लिटमस टेस्ट! इन 5 खिलाड़ियो से रहना होगा सावधान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/imgonline-com-ua-twotoone-bapnxkfpwdy-sixteen_nine.jpg)
IND vs AUS T20 Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का लिटमस टेस्ट! इन 5 खिलाड़ियो से रहना होगा सावधान
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है. कंगारू टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिससे भारत को सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जो भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
एरॉन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए भारत आ चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रहा है. खास बात यह है कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के चार बड़े खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं. जहां सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इस सीरीज से आराम दिया गया था. वहीं मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क और मिचेल मार्श को भी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर होना पड़ा.
चूंकि भारतीय टीम अपने घर पर खेल रही है ऐसे में उसे हों एडवांटेज मिलना स्वाभाविक है. साथ ही कुछ स्टार प्लेयर्स के नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ी कमजोर दिख रही है. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं रहने वाली है और उसे अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ सकता है. कंगारू टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिससे भारत को सावधान रहना होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में-
1. टिम डेविड: सिंगापुर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके टिम डेविड पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने वाले में सफल रहे हैं. डेविड बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं और उन्होंने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए इसकी बानगी पेश की थी. छह फुट पांच इंच लंबे टिम डेविड ने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 158 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं.
2. पैट कमिंस: तेज गेंदबाज पैट कमिंस से भारतीय टॉप ऑर्डर को सावधान रहना होगा. टेस्ट और वनडे की तरह क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भी पैट कमिंस का जलवा फैन्स देख चुके हैं. पैट कमिंस की खासियत ये है कि वह निचले क्रम पर बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकते हैं. पैट कमिंस ने अबतस 39 टी20 इंटरनेशनल में 44 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट रहा है.
3. ग्लेन मैक्सवेल: सीमित ओवर्स क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. भारत के खिलाफ सीरीज में मैक्सवेल शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे. मैक्सवेल ने अबतक 87 टी20 इंटरनेशनल में 30.56 की औसत से 2017 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे. इससे साफ पता चलता है कि मैक्सवेल का विकेट लेना भारत के लिए काफी अहम साबित होगा. यही नहीं मैक्सवेल के नाम टी20 इंटरनेशनल में 36 विकेट भी दर्ज हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.