Ind vs Aus Nagpur Test: पहली हार के बाद ही बौखलाया ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, टीम इंडिया को लेकर कहीं ये बातें
AajTak
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा. इस शर्मंनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में नाराजगी और बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना है कि भारतीय प्लेयर्स नागपुर की पिच पर तकनीकी रूप से काफी बेहतर थे.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से शानदार जीत हासिल की. मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक ही सेशन में ऑस्ट्रेलिया के सभी दस विकेट गिरा दिए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बौखलाहट
ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाद वहां की मीडिया में नाराजगी और बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. कुछ मीडिया आउटलेट्स का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में कभी भी हावी नहीं दिखी. वहीं कुछ का मानना था कि भारतीय खिलाड़ी तकनीकी रूप से बेहतर थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कंगारू टीम के प्लेइंग-11 पर भी सवाल खड़े किए और अगले मैच में ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन जैसे प्लेयर्स को मौका देने की मांग उठाई.
क्लिक करें- शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने नागपुर पिच पर दिया बड़ा बयान
फॉक्स स्पोर्ट ने लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के बिछाए जाल में फंस गई. पहले यह दावा किया गया था कि पिच बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए एक बुरे सपने की तरह होगी, यहां तक कि डेविड वार्नर के मन में वहीं तस्वीरें घूम रही थीं और वह किसी नौसिखिये की तरह सीखने की कोशिश कर रहे थे. मेहमान टीम ने क्रीज पर कड़ा संघर्ष के बावजूद अपनी दो पारियों में सिर्फ 177 और 91 रन बनाए. वहीं भारत ने एक ही पारी में 400 रन बना दिए. फॉक्स स्पोर्ट ने ट्रेविस हेड को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल करने को लेकर सवाल खड़े किए.
सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने गॉल टेस्ट का दिया उदाहरण
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.