![Ind vs Aus 2nd T20: अक्षर का कमाल, फिर रोहित की तबाही...पढ़ें 8-8 ओवर के मैच में भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को दी मात](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/gggg_2-sixteen_nine.jpg)
Ind vs Aus 2nd T20: अक्षर का कमाल, फिर रोहित की तबाही...पढ़ें 8-8 ओवर के मैच में भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को दी मात
AajTak
भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से पराजित कर दिया है. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है. टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल का अहम रोल रहा. अब 25 सितंबर (रविवार) को हैदराबाद में सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में छह विकेट से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. नागपुर में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को आठ ओवर्स में जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने चार बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल का अहम रोल रहा.
अक्षर पटेल ने बॉल से किया धमाल
गीली आउटफील्ड होने के चलते मैच को आठ-आठ ओवर्स का गेम करना पड़ा, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही दबाव में दिखी. दूसरे ही ओवर में उसने कैमरन ग्रीन (5) और ग्लेन मैक्सवेल (0) का विकेट गंवा दिया. ग्रीन को विराट कोहली ने रन आउट किया, वहीं मैक्सवेल को अक्षर ने अपनी स्पिन के जाल में फंसाया. अक्षर ने इसके बाद टिम डेविड (2) को भी बोल्ड आउट कर कंगारू टीम को तीसरा झटका दिया.
मैथ्यू वेड ने बचाई ऑस्ट्रेलिया की लाज
फिर शानदार बैटिंग कर रहे कप्तान एरॉन फिंच (31 रन) को बुमराह ने बोल्ड कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 46 रन हो गया. ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को 80 रन के ही आसपास का टारगेट दे पाएगी, लेकिन मैथ्यू वेड के इरादे कुछ और थे. वेड ने आठवें ओवर में हर्षल पटेल को तीन छक्के जडे़, जिससे कंगारू टीम पांच विकेट पर 90 रन बनाने में कामयाब हो पाई. वेड 20 बॉल पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. स्टीव स्मिथ (8 रन) पारी की आखिरी बॉल पर रन आउट हुए.
ऑस्ट्रेलियाई पारी (90/5):पहला ओवर- 10 रन, 10/0दूसरा ओवर- 9 रन, 19/2तीसरा ओवर- 12 रन, 31/2चौथा ओवर- 4 रन, 35/3पांचवां ओवर- 11 रन, 46/4छठा ओवर- 13 रन, 59/4सातवां ओवर- 12 रन, 71/4आठवां ओवर- 19 रन, 90/5
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.