IND A vs AUS A: ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में गरजे सुदर्शन और पडिक्कल, इंडिया-A को मिली लीड
AajTak
भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 120 रनों की बढ़त बना ली. सुदर्शन 96, जबकि पडिक्कल 80 रन बनाकर नाबाद हैं. मुकेश कुमार ने 46 रन देकर 6 विकेट निकाले, जिससे भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को पहली पारी में 195 रनों पर रोक दिया.
युवा साइ सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ऑस्ट्रेलियाई पिच पर जमकर बल्लेबाजी करते हुए शतक के करीब है. भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को 120 रनों की बढ़त बना ली. सुदर्शन 96, जबकि पडिक्कल 80 रन बनाकर नाबाद हैं. मुकेश कुमार ने 46 रन देकर 6 विकेट निकाले, जिससे भारत-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए को पहली पारी में 195 रनों पर रोक दिया. भारत-ए को पहली पारी में 107 रनों पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया-ए को 88 रनों की बढ़त मिल गई थी.
भारत-ए की शुरुआत दूसरी पारी में भी खराब रही, जब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन बनाकर और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 12 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने दो विकेट 8.5 ओवरों में 30 रन पर गंवा दिए. इसके बाद पडिक्कल और सुदर्शन ने टीम को दो विकेट पर 208 रनों तक पहुंचाया. पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके गायकवाड़ ने फर्गुस ओ नील की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैमरन बेनक्राफ्ट को कैच थमाया.
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार चार शतक जमाकर कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में सीनियर टीम में जगह पाने वाले ईश्वरन रन आउट हो गए. इसके बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने 178 रनों की अटूट साझेदारी की. सुदर्शन ने 185 गेंदों में 96 रन बनाए, जबकि पडिक्कल 167 गेंदों में 80 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत-ए के पास अब 120 रनों की बढ़त है, जबकि मैच के दो दिन बाकी हैं.दूसरा और आखिरी अनधिकृत टेस्ट मेलबर्न में सात नवंबर से खेला जाएगा. इससे पहले चार विकेट पर 99 रनों से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के नाथन मैकस्वीनी (39) और कूपर कोनोली (37) ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े. पहले दिन दो विकेट लेने वाले मुकेश ने कोनोली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.
जोश फिलिप उनका चौथा शिकार बने, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा. मुकेश ने ब्रेंडन डोगेट और टॉड मर्फी को आउट करके ऑस्ट्रेलिया-ए की पारी का अंत किया.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.