![IIFA Awards 2024: बेस्ट एक्टर हैं शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, जानें किसे मिला क्या अवॉर्ड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f8f3469134f-iifa-awards-2024-shahrukh-khan--aishwarya-rai-292717317-16x9.jpg)
IIFA Awards 2024: बेस्ट एक्टर हैं शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, जानें किसे मिला क्या अवॉर्ड
AajTak
आईफा अवॉर्ड में स्टेज पर बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने विक्की कौशल के साथ होस्टिंग की कमान संभाली और खूब समां बांधा. हर कोई उनके परफॉर्मेंस, कॉमिक टाइमिंग और डाउन-टू-अर्थ परसनैलिटी पर फिदा नजर आया. इतना ही नहीं उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. वहीं बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को दिया, लेकिन क्या आपको पता है साल की बेस्ट फिल्म कौन सी थी? तो चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट- किसे कौन सा अवॉर्ड मिला...
IIFA Utsavam 2024: दुबई का अबू धाबी इन दिनों बॉलीवुड सितारों से जगमगा रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर साउथ सिनेमा के लगभग सभी बड़े स्टार्स वहां IIFA अवॉर्ड्स में धूम मचाने पहुंचे हैं. इस इवेंट में जहां कई बड़े स्टार्स ने धुआंधार परफॉर्मेंस दी तो वहीं कई और स्टार्स को सालभर में दी उनकी ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया.
आईफा अवॉर्ड में स्टेज पर बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान ने विक्की कौशल के साथ होस्टिंग की कमान संभाली और खूब समां बांधा. हर कोई उनके परफॉर्मेंस, कॉमिक टाइमिंग और डाउन-टू-अर्थ परसनैलिटी पर फिदा नजर आया. इतना ही नहीं उन्हें बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. वहीं बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को दिया, लेकिन क्या आपको पता है साल की बेस्ट फिल्म कौन सी थी? तो चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट- किसे कौन सा अवॉर्ड मिला...
IIFA 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट:
-बेस्ट फिल्म: एनिमल - भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा
-बेस्ट डायरेक्टर: विधु विनोद चोपड़ा - 12वीं फेल
-बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान - जवान