ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में उथल-पुथल... लाबुशेन को पछाड़कर रूट बने नंबर-1, कोहली को भी नुकसान
AajTak
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट में दो विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही पांच टेस्ट की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस नतीजे के एक दिन बाद रैंकिंग में बदलाव आया है. लाबुशेन को पछाड़कर जो रूट नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं...
ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (21 जून) को टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है. हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद इस रैंकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है. विराट कोहली को भी नुकसान झेलना पड़ा है.
जबकि बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जो रूट ने धमाल कर दिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए. रूट ने 5 पायदानों की लंबी छलांग लगाई और लाबुशेन को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं.
एशेज सीरीज के पहले मैच के बाद आया बड़ा बदलाव
हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले यानी एजबेस्टन टेस्ट में दो विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही पांच टेस्ट की एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस नतीजे के एक दिन बाद रैंकिंग में बदलाव आया है.
रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए, जबकि लाबुशेन दोनों पारियों में बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे. इंग्लैंड के खिलाफ शून्य और 13 रन बनाने वाले लाबुशेन तीसरे स्थान पर खिसक गए. न्यूजीलैड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर आ गए.
We have a new No.1 Test batter 🎉 The latest @MRFWorldwide ICC Men’s Player Rankings have thrown up a big surprise 👇https://t.co/XvrnVBPsCq
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.