Hardik Pandya Fitness, IPL Team MI 2024: अफगानिस्तान सीरीज से बाहर होंगे हार्दिक पंड्या! IPL खेलने पर भी सस्पेंस
AajTak
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. उनकी फिटनेस को लेकर नया अपडेट सामने आया है. भारतीय टीम को 11 जनवरी से अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. पंड्या इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं...
Hardik Pandya Fitness, IPL Team MI 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां वो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद उसे अपने ही घर में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. मगर इससे पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
सूत्रों की मानें तो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. पंड्या को वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगी थी. जिस कारण वो बीच वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. हालांकि पंड्या IPL 2024 सीजन में खेल पाएंगे या नहीं इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
IPL में करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्तानी
बताया गया है कि पंड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. हालांकि अभी वो रिकवरी की राह पर हैं. बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है.
इसके बाद मार्च और मई के बीच IPL 2024 सीजन होगा. यदि चोट से ठीक हो गए तो हार्दिक पंड्या तब मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी भी करते नजर आएंगे. हाल ही में मुंबई फ्रेंचाइजी ने पंड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से ट्रेड किया था और उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई टीम की कमान सौंपी गई.
सूर्या को सौंपी जा सकती है कप्तानी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन दो दिन (24 और 25 नवंबर) सऊदी अरब के जेद्दा में चलेगी. हाल ही में IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी. इस बार ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया. मगर बड़ी बात यह भी है कि इन खिलाड़ियों की पुरानी टीमें इन्हें दोबारा राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल कर अपनी टीमें शामिल कर सकती हैं.