Hardik Pandya: 'उनमें अच्छा लीडर बनने...', हार्दिक की कप्तानी को लेकर इस दिग्गज का बड़ा बयान
AajTak
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम की कमान संभालने जा रहे हैं. ऐसे में हार्दिक को बतौर कप्तान एकबार फिर खुद को साबित करने का मौका मिला है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी बयान दिया है. संगकारा का मानना है कि हार्दिक टी20 क्रिकेट को अच्छे हैंडल कर सकते हैं.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम की कप्तान मिली है. इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में हार्दिक की कप्तानी की असली परीक्षा होगी. वैसे हार्दिक अबतक का रिकॉर्ड शानदार रहा है और वह अपनी कप्तानी में भारत को आयरलैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में जीत दिला चुके हैं.
अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने हार्दिक को लेकर बयान दिया है. संगकारा का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय टीम में बदलाव के दौर से निपटना हमेशा मुश्किल होता है लेकिन भारत के पास पर्याप्त प्रतिभा है. साथ ही हार्दिक पंड्या के रूप में अच्छा लीडर है जो टी20 क्रिकेट को अच्छे से हैंडल कर सकते हैं. संगकारा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'बदलाव का दौर अपरिहार्य है. आपको इसके लिए हमेशा तैयार रहना होगा, लेकिन इसके प्रभावी होने के लिए जरूरी है कि घरेलू क्रिकेट से खिलाड़ी आते रहें.'
क्लिक करें- 'नाम नहीं... परफॉर्मेंस मायने रखता है', गंभीर ने केएल राहुल को दी नसीहत
हर टीम बदलाव से गुजरती है: संगकारा
उन्होंने कहा, 'प्रत्येक टीम बदलाव के मुश्किल दौर से गुजरती है और हमने ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा देखा है. कुछ समय पहले न्यूजीलैंड के साथ लंबे समय तक ऐसा देखने को मिला, यहां तक कि इंग्लैंड में भी. ये सभी बदलाव के दौर से गुजरीं और मुश्किल समय का सामना करना इन सभी टीम में समान चीज थी. आपको उन खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा जिन्हें आप चुनते हैं, उन पर लंबे समय तक भरोसा करना होगा. उन्हें जरूरी अनुभव और मौके देने होंगे जिससे कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सामंजस्य बैठा सकें.'
क्लिक करें- वनडे वर्ल्ड कप और खुद को साबित करने का दबाव... इन पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.