![Happy Birthday Kapil Dev: कपिल देव ने करियर में कभी नहीं डाली नो-बॉल? इस दावे का सच क्या है...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202301/kapil-dev-1-sixteen_nine.jpg)
Happy Birthday Kapil Dev: कपिल देव ने करियर में कभी नहीं डाली नो-बॉल? इस दावे का सच क्या है...
AajTak
इन तमाम किस्से-कहानियों के बीच एक ऐसा कथित फ़ैक्ट भी है जिसका कपिल की जयगाथा में उल्लेख किया जाता है लेकिन असलियत ये है कि इसे अफ़वाह की श्रेणी में रखा जाना चाहिये. तमाम वेबसाइट्स पर ऐसे आर्टिकल मिल जायेंगे जो ये कहते हैं कि कपिल देव ने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में एक भी नो-बॉल नहीं फेंकी.
कपिल देव भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े और भारतीय क्रिकेट पर सबसे ज़्यादा प्रभाव डालने वाले नामों में से एक हैं. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर 1978 में शुरू हुआ और 45 साल बाद भी उन्हें भारत का सबसे बड़ा ऑल-राउंडर माना जाता है. कपिल ने भारतीय उपमहाद्वीप में तेज़ गेंदबाज़ी को नयी परिभाषा दी और इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 434 और वन-डे क्रिकेट में 253 विकेट लिये. बल्ले से भी उन्होंने कई चमत्कार सरीखे मौके सामने रखे जिसमें 1983 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ खेली पारी सबसे ऊपर रहती है.
इस पारी के बारे में कपिल देव के साथी खिलाड़ी और क्रिकेट लेजेंड सुनील गावस्कर का मानना है कि उनकी उस पारी ने विश्व क्रिकेट की तस्वीर बदलकर रख दी. गावस्कर का मानना है कि क्रिकेट का खेल आज जिस मुकाम पर है, उसमें टनब्रिज वेल्स में कपिल के बल्ले से आये 175 रनों का बहुत बड़ा योगदान है. इसके अलावा भी कई मौके हैं जिन्हें कपिल की जादूगरी के लिये याद रखा जाता है. मसलन, 1990 में, जब इंडिया को फ़ॉलो-ऑन बचाने के लिये 24 रन चाहिये थे और आख़िरी जोड़ी खेल रही थी, उन्होंने लगातार चार छक्के मारे और फ़ॉलो-ऑन बचा लिया.
क्लिक करें: दो वर्ल्डकप विजेता कप्तान और एक सेल्फी, दिल जीत लेगी ये तस्वीर
इन तमाम किस्से-कहानियों के बीच एक ऐसा कथित फ़ैक्ट भी है जिसका कपिल की जयगाथा में उल्लेख किया जाता है लेकिन असलियत ये है कि इसे अफ़वाह की श्रेणी में रखा जाना चाहिये. तमाम वेबसाइट्स पर ऐसे आर्टिकल मिल जायेंगे जो ये कहते हैं कि कपिल देव ने अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में एक भी नो-बॉल नहीं फेंकी. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई पोस्ट्स देखे जा सकते हैं. लेकिन ये सच नहीं है.
रैंडमली स्कोरकार्ड सर्च करने पर मिलता है कि 1994 में खेली जा रही सिंगर वर्ल्ड सीरीज़ (श्रीलंका, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान) के तीसरे मैच में कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक नो बॉल फेंकी थी. ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो पर मिले इस स्कोरकार्ड के मुताबिक़, मैच में 2 नो-बॉल फेंकी गयीं. कपिल के अलावा मनोज प्रभाकर ने भी एक नो-बॉल फेंकी थी.
ये एकमात्र मौका नहीं है जब कपिल के नो बॉल फेंकने का सबूत मिलता हो. यूट्यूब की शरण में जाइये. यहां कपिल देव के टेस्ट करियर का पहला ओवर देखने को मिलता है. ये मैच फ़ैसलाबाद में खेला जा रहा था जहां टेस्ट की पहली गेंद कपिल देव ने ही फेंकी थी. इस वीडियो में कपिल की फेंकी गेंद को नो-बॉल डिक्लेयर होते देखा जा सकता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.