Gold-Silver Price: करवाचौथ पर चमका बाजारा, पत्नी को गिफ्ट में देनी है ज्वैलरी तो फटाफट जानें आज के रेट
Zee News
Gold and Silver Price Today: त्योहारों (Festival) का सीजन नजदीक है. ऐसे में सोने के भावों (Gold Price) में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दामों में इजाफा होने से लोगों को गोल्ड और सिल्वर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे है. लखनऊ में 24 कैरेट सोना 48660 पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 46340 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, वहीं चांदी 69900 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है.
Gold and Silver Price Today: दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. करवा चौथ (Karwa chauth 2021), धनतेरस (Dhanteras 2021) और दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर गोल्ड की डिमांड काफी बढ़ जाती है. आज (24 अक्टूबर) को करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. उत्तर भारत में सुहागिन महिलाएं द्वारा मनाए जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है. इस त्योहार पर पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती है. इस मौके पर पति अपनी पत्नी को जेवर भी उपहार स्वरूप भी देते हैं. ये समय सोना-चांदी के जेवर गिफ्ट में देने का अच्छा मौका है.