Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने दिया रजत को तलाक! सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में आएगा ट्विस्ट
AajTak
स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में रजत और सवी के रिश्ते में दरार आने वाली है. रजत सवी को तलाक के पेपर देकर विदेश निकल जाता है लेकिन सवी उसे एयरपोर्ट पर रोक लेती है और ड्रामा शुरू हो जाता है. सवी रजत से खफा है क्योंकि उसने उस पर विश्वास नहीं किया.
स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सवी और रजत की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है. दोनों के बीच गलतफहमी के कारण दूरियां आने वाली है जिससे उनकी शादी टूट सकती है. सवी रजत से नाराज है और उसके साथ एयरपोर्ट पर ड्रामा करने लगती है. सास बहू बेटियां की टीम हाल ही में शो के सेट पर मौजूद थी जहां उन्होंने देखा कि रजत और सवी के बीच झगड़ा हो रहा है.
रजत-सवी के बीच बढ़ी दूरियां
शो में रजत सवी को तलाक देने का फैसला करता है. रजत को लगता है कि सवी और भवी के बीच में कुछ चल रहा है. उसे दोनों के रिश्ते पर शक होता है. सवी और भवी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. रजत तलाक के कागजात सवी को भेजकर विदेश के लिए निकल जाता है. सवी उसे रोकने के लिए एयरपोर्ट पहुंच जाती हैं जहां दोनों के बीच काफी ड्रामा होता है. सवी के साथ रजत की मां भी अपने बेटे और बहू को समझाने पहुंचती हैं.
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का नया ट्विस्ट:
सवी ने जड़ा रजत को थप्पड़, हुई नाराज
सवी रजत से काफी नाराज होती है क्योंकि वो उसे बिना बताए और बात किए उसे छोड़ने का फैसला करता है. वो उससे जैसे ही मिलती है, उसे एक थप्पड़ जड़ देती है जिससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं. सवी रजत से काफी खफा होती है, वो उसके मुंह से सुनना चाहती है कि आखिर क्या वजह होती है कि रजत उसे छोड़ देता है.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?