![First ODI Hat-trick: 40 साल पहले आज ही बनी थी वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक, जानें कहां से आया 'Hat-trick' वर्ड?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/aajtak-sixteen_nine.jpeg)
First ODI Hat-trick: 40 साल पहले आज ही बनी थी वनडे क्रिकेट की पहली हैट्रिक, जानें कहां से आया 'Hat-trick' वर्ड?
AajTak
वनडे इंटरनेशनल में पहली हैट्रिक पाकिस्तानी गेंदबाज जलालुद्दीन ने ली थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि उस पहली हैट्रिक का जश्न उस पल नहीं मना, बल्कि एक दिन बाद मना था. तब से लेकर अबतक वनडे इंटरेशनल में कुल 49 हैट्रिक बन चुकी है, लेकिन पहली हैट्रिक का रोमांच कुछ और ही रहा था.
20 सितंबर का दिन क्रिकेट जगत के लिए काफी यादगार दिन है. 40 साल पहले आज (20 सितंबर) ही 1982 में पाकिस्तान के दाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज जलालुद्दीन ने वनडे क्रिकेट इतिहा की पहली हैट्रिक ली थी. यह जानकर आपको हैरानी होगी कि उस पहली हैट्रिक का जश्न उस पल नहीं मना, बल्कि एक दिन बाद मना. वनडे इंटरेशनल में अब तक 49 हैट्रिक बन चुकी है, लेकिन पहली हैट्रिक का रोमांच कुछ और ही रहा था.
जहीर अब्बास ने की थी कप्तानी
महज एक वनडे का अनुभव रखने वाले कराची के जलालुद्दीन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका दिया गया था. दरअसल, इमरान खान ने इंग्लैंड दौरे में जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते खुद को आराम दिया था. उनकी गैरमौजूदगी में जहीर अब्बास ने टीम की कप्तानी संभाली. हैदराबाद (सिंध) के नियाज स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली. पाकिस्तान ने 40 ओवरों के उस मैच में कंगारुओं को 230 रनों का लक्ष्य दिया. उसके सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने 101 गेंदों पर शानदार 104 रन बनाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने काफी शानदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 23 ओवरों में 104 रन जोड़े. इसके बाद तौसीफ अहमद ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्कोर को 109/3 कर दिया. हालांकि एलन बॉर्डर ओर जॉन डायसन की जोड़ी ने स्कोर को 157 तक पहुंचाया. जलालुद्दीन ने बॉर्डर को वापस भेजकर उस साझेदारी को तोड़ा.
...फिर जलालुद्दीन ने रचा इतिहास
अब बारी थी उस ऐतिहासिक ओवर की, जब जलालुद्दीन ने 162 के स्कोर पर लगातार गेंदों पर तीन विकेट चटकाए. सबसे पहले उस ओवर की चौथी गेंद पर जलालुद्दीन ने विकेटकीपर बल्लेबाज रोडनी मार्श को बोल्ड कर दिया. अगली गेंद पर ब्रूस यार्डले को वसीम बारी के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया और इसके बाद ज्योफ लॉसन को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.