Film Wrap: शादी के लिए तैयार कंगना रनौत, मुनव्वर फारुकी को मिली जान से मारने की धमकी
AajTak
मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खूब हलचल रही. कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक्ट्रेसेज के साथ कैसा बिहेव करते हैं. वहीं कंगना अपनी शादी के सवाल पर बेहद शरमा गईं. उन्होंने अपने मैरिज प्लान्स का भी खुलासा किया.
मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खूब हलचल रही. कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर्स को लेकर बड़े खुलासे किए. एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक्ट्रेसेज के साथ कैसा बिहेव करते हैं. वहीं कंगना अपनी शादी के सवाल पर बेहद शरमा गईं. उन्होंने अपने मैरिज प्लान्स का भी खुलासा किया. कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को जान से मारने की धमकी मिली. करण जौहर ने सरोगेसी से पिता बनने पर झेले स्ट्रगल को लेकर भी बात की है. वहीं फराह खान ने राखी सावंत के लिए तीसरा दूल्हा खोज लिया है. वो अपने सर्वेंट दिलीप से उनकी शादी कराने वाली हैं. ऐसी ही और कई बड़ी खबरें पढ़ें हमारे फिल्म रैप में...
बिन शादी बना 2 बच्चों का पिता, अरबपति फिल्म मेकर को हुई समाज की चिंता? बोला- मां ने...
फिल्म मेकर करण जौहर ने साल 2017 में सरोगेसी से बेटे यश और बेटी रूही का वेलकम किया था. वो अकेले ही दोनों की परवरिश कर रहे हैं. लेकिन अकसर ही उनसे बच्चों की मां के बारे में पूछा जाता रहा है. करण ने सिंगल पैरेंट के दर्द और अकेलेपन, साथ ही उठने वाले सभी सवालों पर जवाब दिया है. करण ने लेडी ऑफ फॉर्च्यून- जय मदान से बातचीत में बताया कि उनपर इस सभी बातों का कितना असर पड़ता है लेकिन वो कोशिश करते हैं कि वो कभी कुछ रिग्रेट ना करें.
पति ने दिया साथ-संवारी जिंदगी, इमोशनल हुईं रुपाली, बोलीं- तुम बिन क्या करती...
अनुपमा शो फेम रुपाली गांगुली वैष्णो देवी के दर पर पहुंचीं और पति अश्विन वर्मा का जन्मदिन मनाया. रुपाली पहाड़ों में पति को गले लगाती दिखीं. एक्ट्रेस ने परिवार के साथ माता के दर्शन किए. उनका बेटा भी साथ दिखा. फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस ने पति को बर्थडे विश किया और कैप्शन में अपनी फीलिंग्स बयां की. रुपाली ने बताया कि पति अश्विन ने उनका हमेशा साथ दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस की जिंदगी को संवारने में पूरी मदद की.
शादी के लिए तैयार कंगना, बताया कब तक बजेगी शहनाई, लड़के के नाम पर शरमाईं