![Film Wrap: मशहूर सिंगर के साथ लाइव शो में शर्मनाक हरकत, अदिति-सिद्धार्थ ने मंदिर में गुपचुप की शादी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66e83e377f704-film-wrap-aditi-rao-hydari--sidharth--shakira-161830162-16x9.jpg)
Film Wrap: मशहूर सिंगर के साथ लाइव शो में शर्मनाक हरकत, अदिति-सिद्धार्थ ने मंदिर में गुपचुप की शादी
AajTak
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन सीमा अवॉर्ड्स में छाई रहीं. वहीं हॉलीवुड सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान एक शख्स ने मिस-बेहव किया. सिंगर की आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की, इस वजह से शकीरा स्टेज छोड़ कर चली गईं.
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में. ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन सीमा अवॉर्ड्स में छाई रहीं. वहीं हॉलीवुड सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान एक शख्स ने मिस-बेहव किया. सिंगर की आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की, इस वजह से शकीरा स्टेज छोड़ कर चली गईं. वहीं अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लो प्रोफाोइल शादी ने सबको चौंका दिया. कपल ने मंदिर में सात फेरे लिए. आगे देखें और क्या हुआ...
ऋतिक-शाहिद से है रणदीप हुड्डा का कॉम्पिटीशन? बोले- 'जो मैं कर सकता हूं वो नहीं कर सकते'
बॉलीवुड में एक्टर रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग का लोहा माना जाता है. हर फिल्म में उनकी परफॉरमेंस लोगों पर छाप छोड़ने में कामयाब होती है. वो बाकी एक्टर्स के मुकाबले बहुत हटकर फिल्में चुनते हैं और अपनी एक्टिंग से मैटेरियल की भी वैल्यू बढ़ा देता हैं. अपनी पिछली फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप ने जिस तरह मेथड एक्टिंग से जान डाली उसे ऑडियंस और क्रिटिक्स ने बहुत सराहा था, हालांकि ये फिल्म बहुत अच्छी नहीं चली. अब रणदीप ने अपनी 'हटके' फिल्म चॉइस जो लेकर बात की है और बताया है कि वो इस तरह के प्रोजेक्ट्स क्यों चुनते हैं.
मशहूर सिंगर के साथ लाइव शो में शर्मनाक हरकत, गुस्से में रोकी परफॉर्मेंस-छोड़ा स्टेज
पॉप सिंगर शकीरा के साथ लाइव शो के दौरान ऑडियन्स में मौजूद ने एक ऐसी शर्मनाक हरकत की, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया. शकीरा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जहां सिंगर साफतौर पर अनकम्फर्टेबल होती दिख रही हैं. शकीरा स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थीं, वो सिजलिंग मूव्स कर रही थीं कि तभी उन्होंने नोटिस किया कि एक शख्स उनका गलत तरीके से वीडियो बना रहा है. शकीरा ने उसे तुरंत मना किया और अपनी ड्रेस ठीक करने लगीं. इसके बाद उन्होंने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बिना मूव किए परफॉर्म करने लगीं.
मिस्टर-मिसेज बने अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ, मंदिर में गुपचुप रचाई शादी