![Exclusive: सुशांत की बहन बोलीं- नहीं चाहते कि कोई हमारे भाई की मौत को भुनाए!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/sushant-sixteen_nine.png)
Exclusive: सुशांत की बहन बोलीं- नहीं चाहते कि कोई हमारे भाई की मौत को भुनाए!
AajTak
सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए हुए लगभग दो साल होने को हैं. सुशांत के लॉस ने न केवल फैमिली को बल्कि पूरे देश को शॉक्ड कर दिया है. चाहे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन सुशांत का परिवार शायद ही कभी इस दर्द से निकल पाएगा.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे तकरीबन डेढ़ साल हो गया है. 21 जनवरी को उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके लाखों-करोड़ों फैंस ने अपने चहेते अभिनेता को याद किया लेकिन खुद सुशांत के परिजनों के लिए ये मौका उन सब जख्मों को ताजा कर गया जो सुशांत की मौत के बाद से परिवार ने झेले हैं और झेल रहा है. I have faith in Modiji, @narendramodi @PMOIndia that they will see to it that my brother gets justice because it’s not only about one person. It about the youth of our country, the dreamers and achievers.
More Related News