![Exclusive: ब्रह्मास्त्र 2 कब होगी रिलीज, कौन बनेगा 'देव'? अयान मुखर्जी की बड़ी अनाउंसमेंट](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/screenshot_2022-09-14_072855-sixteen_nine.jpg)
Exclusive: ब्रह्मास्त्र 2 कब होगी रिलीज, कौन बनेगा 'देव'? अयान मुखर्जी की बड़ी अनाउंसमेंट
AajTak
ब्रह्मास्त्र ट्रायलॉजी सीरीज का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म का पहला पार्ट शिवा पर फोकस था. अब दूसरे पार्ट में देव की कहानी बताई जाएगी. अयान मुखर्जी ने कहा- फिल्म की कहानी तैयार है. हालांकि फिल्म की शूटिंग कबसे शुरू होगी इसे अभी उन्होंने कंफर्म नहीं किया है. VFX पर काफी फोकस रहेगा.
2022 की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई ब्रह्मास्त्र का हर ओर डंका बज रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. मूवी ने 5 दिनों में 150 करोड़ के पार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस सक्सेस के बाद अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र 2 की रिलीज को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है.
कब आएगी ब्रह्मास्त्र 2?
जी हां. आपने सही सुना. ट्रायलॉजी सीरीज का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म का पहला पार्ट शिवा पर फोकस था. अब दूसरे पार्ट में देव की कहानी बताई जाएगी. ब्रह्मास्त्र मूवी के अंत में भी हिंट दिया गया था कि अगली कड़ी में देव पर फोकस होगा. ब्रह्मास्त्र के सेकंड पार्ट को लेकर अयान मुखर्जी ने आज तक डॉट इन से बातचीत की. जहां उन्होंने देव के कैरेक्टर और मूवी की रिलीज टाइमिंग के बारे में बताया.
ब्रह्मास्त्र 2 में दिखेगी देव की कहानी
अयान कहते हैं, मैं तो बस लोगों की उत्सुकता बढ़ा रहा हूं. मैं चाहता हूं कि नाम को लेकर चर्चा बनी रहे. मैं तो खुद लोगों से पूछता हूं कि किसका नाम वो सजेस्ट करते हैं और क्यों. हालांकि सही वक्त आने पर मैं देव को लोगों के बीच लेकर आऊंगा. फिलहाल हम क्रिएटिव लेवल पर भी नाम को लेकर ही चर्चा कर रहे हैं. इस पर लोग अनुमान लगाते रहें. हां, लेकिन यह भी सच है कि कुछ हफ्तों में मैं इसके काम पर लग जाऊंगा. कहानी तो वैसे ब्रह्मास्त्र के दौरान ही बननी शुरू हो गई थी. देव एक तरह से पूरे अस्त्रवर्स का सेंट्रल किरदार होगा. जो आज और पुराने दौर को जोड़ेगा. मैं देव के डेवलपमेंट से बहुत खुश हूं क्योंकि यह बहुत ही पावरफुल होने वाला है. मेरा दावा है इसकी कहानी भी लोगों को पसंद आएगी. हालांकि मैं इसके अगले सीक्वल को लेकर लोगों को दशक भर इंतजार नहीं करवाने वाला हूं. मेरी कोशिश यही होगी कि 2025 तक के अंत में फिल्म फ्लोर पर आ जाए और रिलीज के लिए तैयार हो. तैयारी उसी लेवल पर शुरू हो जाएगी. चूंकि इस बार हमें एक फिल्म का एक्सपीरियंस होगा, तो यकीन है कि बहुत सी चीजों को लेकर क्लैरिटी रहेगी.
ब्रह्मास्त्र 2 को बनने में लगेंगे तीन साल