English Cricket: क्लब बॉलर की गेंद ने लिया जबरदस्त स्विंग, चकमा खा गया बल्लेबाज, वीडियो हो रहा वायरल
AajTak
शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी आज भी लोगों के जेहन में हैं. वॉर्न ने साल1993 में इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में माइक गेटिंग को बोल्ड आउट किया था
इंग्लिश क्रिकेट में गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. इस सीजन में जहां इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलकर करने जा रही है. वहीं स्थानीय लेवल के खिलाड़ी भी क्लब एवं काउंटी क्रिकेट में व्यस्त हैं. इसी कड़ी में क्लब क्रिकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में मिल्डेनहॉल क्लब के लिए खेल रहे दाएं हाथ के गेंदबाज जे. हैंडी की एक गेंद अचानक से इतनी स्विंग करती है कि वह बल्लेबाज का स्टंप उखाड़ देती है. हालांकि बल्लेबाज पूरी तरह से आश्वत रहता है कि गेंद ऑफ-स्टंप के काफी बाहर से निकल जाएगी, इसलिए वह गेंद को खेलने का प्रयास भी नहीं करता है. सोशल मीडिया पर इस गेंदबाज की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.
वॉर्न की 'बॉल ऑफ सेंचुरी' आज भी जेहन में
क्रिकेट के चाहने वालों को महान स्पिनर शेन वॉर्न की वह गेंद सदा के लिए बस चुकी है, जिस पर उन्होंने माइक गेटिंग को बोल्ड किया था. शेन वॉर्न ने 4 जून 1993 को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) टेस्ट में वह गेंद फेंकी थी. गेटिंग को फेंकी गई वह गेंद लगभग 90 डिग्री के कोण से घूमी थी, जिसे देखकर सभी दंग रह गए. 'सदी की सर्वश्रेष्ठ गेंद' कही गई उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी.
काउंटी के जरिए ही पुजारा ने पाई फॉर्म
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट विदेशी खिलाड़ियों को भी फॉर्म वापस पाने में काफी मदद करता है. पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में फिर से वापसी की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी डिवीजन 2 चैम्पियनशिप में ससेक्स के लिए पांच मैचों में 120 की औसत से 720 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक निकले, जिसमें दो दोहरे शतक थे.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.