![Emmy Awards 2024: पहली बार एशियाई एक्ट्रेस की जीत, जापानी की कहानी के नाम 18 अवॉर्ड](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66e814d9a67e1-anna-sawai--hiroyuki-sanada-in-shogun-162200446-16x9.jpg)
Emmy Awards 2024: पहली बार एशियाई एक्ट्रेस की जीत, जापानी की कहानी के नाम 18 अवॉर्ड
AajTak
'शोगुन' में 1600 ईसवी के आसपास जापान के शक्तिशाली सामंतों की राजनीति और लड़ाइयों की कहानी है. और इस कहानी में एक विदेशी किरदार जापानी संस्कृति को अपनाकर ना सिर्फ वहां की व्यवस्था का हिस्सा बनता है, बल्कि अपना एक अलग नाम बनाता है. 'शोगुन' ने 18 एमी अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है.
दो साल पहले साउथ कोरियाई शो 'स्क्विड गेम' ने, दुनिया के सबसे बड़े टीवी अवॉर्ड्स कहे जाने वाले प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में 6 जीत के साथ एशियाई कंटेंट का झंडा बुलंद किया था. ये पहला नॉन-इंग्लिश शो था जिसने प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स जीते थे.
अब इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो में 18 जीत का रिकॉर्ड बनाकर, जापान में बेस्ड कहानी पर बने शो 'शोगुन' ने और भी बड़ा कमाल कर दिया है. 16 सितंबर को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर्स में हुए प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स में इस शो ने एक नया ऑल टाइम रिकॉर्ड बना दिया.
रेशल कोंडो और जस्टिन मार्क्स का बनाया ये शो एक अमेरिकन प्रोडक्शन है. मगर इस जापान-अमेरिकन-कैनेडियन कोलेबोरेशन की कहानी जापान में बेस्ड है. कास्ट के साथ ही डायलॉग का अधिकतर हिस्सा जापानी है. 'शोगुन' पहली नॉन-इंग्लिश सीरीज है जिसने 'बेस्ट ड्रामा' का एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है.
जापानी सामंतों की कहानी है 'शोगुन' ये शो वर्ल्ड वॉर 2 के वेटरन, राइटर-डायरेक्टर जेम्स क्लेवेल के नॉवल 'शोगुन' पर बेस्ड है. इस नॉवल में बिल्कुल अलग संसार से आने वाले दो महत्वाकांक्षी पुरुषों के टकराव की कहानी है. इनमें से एक इंग्लिश सेलर जॉन ब्लैकथोर्न है जो जहाज दुर्घटना में पहली बार गलती से जापान पहुंचता है और वहीं का होकर रह जाता है.
जबकि दूसरे का नाम लॉर्ड तोरानागा है, जो जापान के पांच सबसे शक्तिशाली सामंतों में से एक है और अपने खतरनाक राजनीतिक विरोधियों से जूझ रहा है. लेडी मारिको, एक क्रिस्चियन महिला है जो तोरानागा की गुलाम की तरह है और उसे अपने पिता का एक अधूरा छूटा काम पूरा करना है.
'शोगुन' में 1600 ईसवी के आसपास जापान के शक्तिशाली सामंतों की राजनीति और लड़ाइयों की कहानी है. और इस कहानी में एक विदेशी किरदार जापानी संस्कृति को अपनाकर ना सिर्फ वहां की व्यवस्था का हिस्सा बनता है, बल्कि अपना एक अलग नाम बनाता है.