Deepak Chahar: 'अगर उनका कोई रिप्लेसमेंट होता तो 14 करोड़ में नहीं बिकते', दीपक चाहर को लेकर शुरू हुई बहस
AajTak
इस मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज साबित हुए दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने स्टार खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर दीपक चाहर की फिटनेस को लेकर चिंतित नजर आ रही है. दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे, जिसके बाद लगातार उनकी फिटनेस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. आखिरी अपडेट के अनुसार दीपक चाहर IPL के पहले दो हफ्ते से बाहर हो चुके हैं. इस बार आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च को होगी.
दीपक चाहर के लीग में शामिल होने पर आगे आने वाले दो दिनों में फैसला हो जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. चाहर की फिटनेस रिपोर्ट के आधिकारिक होने के बाद ही उनके रिप्लेसमेंट के बारे में विचार किया जाएगा.
विटोरी ने कहा घरेलू गेंदबाज नहीं होगा दीपक चाहर का रिप्लेसमेंट
पूर्व न्यूजीलैंड स्पिनर डेनियल विटोरी का मानना है कि दीपक चाहर का फिटनेस की वजह से लीग से बाहर होना चेन्नई के लिए एक बड़ा झटका होगा. उनका मानना है कि दीपक चाहर को टीम में किसी घरेलू गेंदबाज से रिप्लेस नहीं किया जा सकता है. एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बारे में डिस्कस करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे उनकी (दीपक चाहर) जगह किसी घरेलू गेंदबाज को ले सकते हैं, उन्हें उनकी जगह किसी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज को लाना होगा.'
पूर्व RCB कप्तान विटोरी ने दीपक चाहर की जगह कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को टीम में शामिल करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्हें मिल्ने के साथ जाना चाहिए. दुनियाभार में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. वह विकेट टेकर हैं और साथ ही गेंद को स्विंग करवा सकते हैं.' चेन्नई के पास क्रिस जॉर्डन भी टीम में मौजूद हैं, साथ ही चेन्नई के पास युवा भारतीय तेज गेंदबाजों की भी लंबी फेहरिस्त है.
'अगर उनका रिप्लेसमेंट होता तो वह 14 करोड़ में नहीं बिकते'
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.