Daniel Balaji Passes Away: नहीं रहे तमिल सिनेमा के फेमस एक्टर डेनियल बालाजी, 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
AajTak
साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है. शुक्रवार को अभिनेता का हार्ट से निधन हो गया. वो 48 साल के थे. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था.
साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का निधन हो गया है. शुक्रवार को अभिनेता का हार्ट से निधन हो गया. वो 48 साल के थे. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. कम उम्र में एक्टर की मौत इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है.
नहीं रहे डेनियल बालाजी बीते दिन उन्हें चेस्ट पेन की वजह से चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उम्मीद थी कि उनकी जान बचा ली जाएगी, पर उन्हें इससे नहीं बचाया जा सका. एक्टर के निधन से फैन्स और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
परिवार को रो-रोकर हुआ बुरा हाल यकीन करना मुश्किल है कि हंसते-मुस्कुराते डेनियल बालाजी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी मौत की खबर ने तमाम चाहने वालों की आंखें नम कर दी हैं. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. डेनियल का अंतिम संस्कार आज उनके पुरसाईवलकम स्थित आवास पर किया जाएगा.
फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. डायरेक्टर मोहन राजा ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- बहुत ही दुखभरी खबर है. वो मेरे लिए फिल्म इंस्टीट्यूट ज्वॉइन करने के लिए प्रेरणा थे. बहुत अच्छे दोस्त थे. मैं उनके साथ काम करना मिस कर रहा हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.
कहां से शुरू हुआ था करियर? उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कमल हासन की फिल्म Marudhanayagam से की थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया. ‘चिट्ठी’ सीरियल ने उन्हें लोगों के बीच फेमस कर दिया था. अपने फिल्मी करियर में डेनियल बालाजी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट मूवीज दी हैं. डेनियल ने तमिल और मलयालम फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं की हैं. उन्हें Vettaiyadu Vilaiyaadu, Polladhavam और Vada Chennai जैसी मूवीज में बेहतरीन एक्टिंग के लिये जाना जाता है. साउथ सिनेमा में उन्होंने कमल हासन, थलापति विजय और सूर्या जैसे कई बड़े के साथ स्क्रीन शेयर की है.
RIP Daniel Balaji!
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?