Cyber Vaar Season 1 Review: 'आपको कोई देख रहा है', ये कोई कौन है...? साइबर वर्ल्ड के क्राइम को दिखाती है सीरीज
AajTak
Cyber Vaar Season 1 review: इस नई वेब सीरीज में डिजिटल क्राइम के डार्क वर्ल्ड को दिखाया गया है. जहां साइबर क्रिमिनल्स को बेनकाब किया गया है. लेकिन पुलिस की टीम साइबर क्राइम का कैसे सफाया करती है, ये आपको सीरीज में देखने को मिलेगा.
डिजिलट वर्ल्ड में आपका कोई भी सीक्रेट, सीक्रेट नहीं है. कोई न कोई, कहीं न कहीं, कभी न कभी आपको देख रहा है. ये 'कोई' कौन हैं? ये हैं साइबर क्रिमिनल्स, जिनका कोई चेहरा नहीं होता. वेब सीरीज ‘साइबर वार – हर स्क्रीन क्राइम सीन’ में डिजिटल क्राइम के डार्क वर्ल्ड में मौजूद इन साइबर क्रिमिनल्स को बेनकाब किया गया है.
जब साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर आई मुंबई पुलिस...
साइबर क्राइम मासूम लोगों की जिंदगी को तबाह कर सकता है और जब साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर मुंबई पुलिस हो तो उससे निपटने के लिए एक स्पेशल टीम की जरूरत होती है. साइबर क्राइम को खत्म करने के मिशन पर निकले हैं मुंबई साइबर सेल के एसीपी आकाश मलिक (मोहित मलिक). इनकी मुलाकात अनन्या सैनी (सनाया ईरानी) से होती है. अनन्या एक एथिकल हैकर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं, जो मुंबई पुलिस के सर्वर को शातिर मैलवेयर अटैक से बचाती हैं. लेकिन अनन्या के टैलेंट से टकराता है एसीपी आकाश मलिक का बड़ा सा ईगो.
एसीपी आकाश मलिक को लगता है कि अनन्या उनके काम में दखल दे रही हैं, क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स को पकड़ना उनका काम है. दोनों के इंट्रोडक्शन और नोंक-झोक में ही सीरीज का पहला एपिसोड आधे से ज्यादा खत्म हो जाता है और फिर....
पहले एपिसोड की एंडिंग एक नए ट्विस्ट के साथ होती है. यह ट्विस्ट अनन्या और आकाश को एक टीम में बांध देता है और यहां से शुरू होती है एक दिलचस्प कहानी. लेकिन प्रीडिक्टेबल होने की वजह से सीरीज की कहानी बोरिंग टर्न ले लेती है.
विक्की कौशल-कटरीना कैफ की लाइफ में आई 'सौतन', एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट