![CTRL Trailer: AI के कंट्रोल में फंसीं अनन्या पांडे की रियल लाइफ, दमदार है साइबर-थ्रिलर कहानी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66f3b0ac90fc3-ananya-panday-ctrl-trailer-254147342-16x9.jpg)
CTRL Trailer: AI के कंट्रोल में फंसीं अनन्या पांडे की रियल लाइफ, दमदार है साइबर-थ्रिलर कहानी
AajTak
अनन्या की इस नई फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने हैं जिन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' और 'जुबली' जैसे बेहतरीन शोज बनाए हैं. 'CTRL' का ट्रेलर भी बता रहा है कि इस साइबर-थ्रिलर फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है. डिजिटल दुनिया की अफरातफरी वाली कहानी में अनन्या पांडे और विक्रमादित्य का कोलेबोरेशन भी दमदार लग रहा है.
यंग बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ओटीटी की नई फेवरेट स्टार बनती जा रही हैं. यंग फैन्स को पहले उन्होंने 'खो गए हम कहां' से इम्प्रेस किया, फिर हाल ही में आई 'कॉल मी बे' में भी उनका काम पसंद किया गया. अब अनन्या की नई नेटफ्लिक्स फिल्म 'CTRL' का ट्रेलर आ गया है.
अनन्या की इस नई फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने हैं जिन्होंने 'सेक्रेड गेम्स' और 'जुबली' जैसे बेहतरीन शोज बनाए हैं. 'CTRL' का ट्रेलर भी बता रहा है कि इस साइबर-थ्रिलर फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प होने वाली है.
क्या है CTRL का प्लॉट? कंप्यूटर में 'कंट्रोल' की कमांड देने वाले CTRL बटन से इस फिल्म का टाइटल बना है. कहानी में CTRL नाम की एक ऐप भी है जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड प्लेटफॉर्म नजर आ रहा है. जो इंसान की लाइफ और खुशियों को कंट्रोल कर सकता है. फिल्म में अनन्या के किरदार का नाम नेला है जो एक आज के दौर की एक नॉर्मल यंग लड़की है.
नेला और उसका बॉयफ्रेंड (विहान समत) एक आम यंग कपल हैं जिनकी डेटिंग और रुटीन लाइफ का हर मोमेंट सोशल मीडिया पर अपडेट होता रहता है. लेकिन बॉयफ्रेंड के चीट करने के बाद नेला की लाइफ में परेशानियां आने लगती हैं. और अब वो चाहती है कि उसकी लाइफ से उसका एक्स बस गायब हो जाए. CTRL नेला के लिए ये काम कर देता है. मगर अब वो लड़का सच में गायब हो चुका है और किसी को नहीं मिल रहा.
इस दिलचस्प प्लॉट के जरिए कहानी ये एक्सप्लोर करना चाहती है कि इंसानों की रियल लाइफ में AI के घुसने से क्या कुछ पंगे खड़े हो सकते हैं. यहां देखिए 'CTRL' का ट्रेलर:
कब रिलीज होगी 'CTRL'? 'CTRL' की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तभी से इसके लिए जनता में काफी एक्साइटमेंट है. अनन्या पांडे ने पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स में अपने काम से दिखाया है कि उनका एक्टिंग टैलेंट में भी पोटेंशियल है. और विक्रमादित्य शुरू से ही 'उड़ान', 'लुटेरा' और 'ट्रैप्ड' जैसे दिलचस्प प्रोजेक्ट लेकर आते रहे हैं. डिजिटल दुनिया की अफरातफरी वाली कहानी में इन दोनों का कोलेबोरेशन एक दमदार फिल्म डिलीवर करने का दम रखता है. 'CTRL' 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.