![Citadel के सेट पर Priyanka Chopra का ग्लैमरस अंदाज, कर्ली बालों पर पति निक जोनस हुए फिदा](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/untitled-1_1-sixteen_nine.jpg)
Citadel के सेट पर Priyanka Chopra का ग्लैमरस अंदाज, कर्ली बालों पर पति निक जोनस हुए फिदा
AajTak
प्रियंका चोपड़ा आजकल अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. रूसो ब्रदर्स की इस सीरीज के सेट से प्रियंका ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की जिसपर पति निक जोनस ने जो रिएक्शन दिया वो देखने लायक था.
प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. एक्ट्रेस अकसर ही सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट कर अपने फैन्स को अमेज करती रहती हैं. फिलहाल अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में बिजी चल रहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया. यही नहीं मिसेज जोनस के प्यार में डूबे पति निक जोनस ने भी इन तस्वीरों पर रिएक्ट किया है.
प्रियंका बटनलेस शर्ट लुक वायरल प्रिंयंका कुछ हाल ही में वापस शूटिंग पर लौटी हैं, इससे पहले एक्ट्रेस पेरिस में एक्ट्रेस एनी हैथवे और ब्लैकपिंक बैंड की सिंगर लीसा के साथ ब्रांड एंडॉर्समेंट में बिजी थीं. प्रियंका ने कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम शेयर की हैं, जिनमें वो काफी हॉट लग रही हैं. सिटीडेल की शूटिंग कर रहीं प्रियंका ने सेट से ही अपने लुक को शेयर किया. प्रियंका ओपन मेसी और कर्ली हेयर और व्हाइट डीप नेक शर्ट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
प्रियंका ने फोटोज के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो गजब के पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर पति निक जोनस भी फिदा हो गए. उनकी अदाओं पर कायल निक ने कमेंट कर लिखा- वाह. वहीं फैन्स भी प्रियंका की इन अदाओं पर दीवाने हो गए. कई यूजर्स ने फायर इमोजी कमेंट किया तो एक यूजर ने लिखा - 'द मोस्ट ब्यूटीफुल क्वीन'
ब्लैक एंड व्हाइट रफल ड्रेस में Priyanka Chopra का ग्लैमरस लुक, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें
कई सेलेब्रिटीज ने प्रियंका के इस पोस्ट पर कमेंट किया. शेफ सामी उडैल ने उन्हें ब्यूटी कहा तो वहीं उनके मेकअप आर्टिंस्ट साराह ने लिखा - ओके पीसी यू बैटर ...और फायर इमोजी बनाया.