CID Reunion: इंस्पेक्टर दया, अभिजीत ने टीम के साथ मिलकर की पार्टी, वीडियो हुईं वायरल Photos
AajTak
हाल ही में CID के स्टार्स का रीयूनियन हुआ. सभी सितारे शो में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर तारिका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले के घर पर पहुंचे थे. इस रीयूनियन में दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत), दिनेश फडनिस (इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स), एक्ट्रेस जाह्नवी चड्ढा (सब इंस्पेक्टर श्रेया) शामिल हुए थे.
हमारे देश का सबसे पॉपुलर क्राइम शो अगर कोई रहा है तो वो CID है. CID की शुरुआत 1998 में हुई थी और इस शो ने दो दशकों से ज्यादा तक हम सभी को एंटरटेन किया. आज भले ही CID बंद हो गया है. लेकिन इस शो के किरदार अभी भी हमारे दिल में बसे हुए हैं. एसीपी प्रद्युम्न का शक जताने का अंदाज, इंस्पेक्टर दया का दरवाजा तोड़ना और इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का मजाकिया अंदाज भी फैंस को आज भी खूब पसंद है और याद भी आता है. अब CID के स्टार्स की एक बार फिर मुलाकात हुई है.
CID के स्टार्स का हुआ रीयूनियन
हाल ही में CID के स्टार्स का रीयूनियन हुआ. सभी सितारे शो में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर तारिका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा मुसले के घर पर पहुंचे थे. इस रीयूनियन में दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया), आदित्य श्रीवास्तव (इंस्पेक्टर अभिजीत), दिनेश फडनिस (इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स), एक्ट्रेस जाह्नवी चड्ढा (सब इंस्पेक्टर श्रेया), ऋषिकेश पांडे (इंस्पेक्टर अभिमन्यु) और अजय नागरथ (इंस्पेक्टर पंकज) शामिल हुए थे.
अजय नागरथ ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई फोटोज को शेयर किया है. फोटोज में सभी स्टार्स को उस समय एन्जॉय करते देखा जा सकता है. सभी साथ में पोज कर रहे हैं और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अजय ने पोस्ट के कैप्शन श्रद्धा और उनके पार्टनर दीपक को पार्टी के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, 'थैंक यू दीपक और श्रद्धा हमें बुलाने और परफेक्ट होस्ट होने के लिए. मेरे प्यारों के साथ मजेदार शाम बीती और खाना और वाइन भी बहुत थी. ऐसे ही हमारी मुलाकातें होती रहें, चियर्स.'
क्या को-एक्टर तनुज विरवानी को डेट कर रही हैं Jennifer Winget? बताया लिंकअप की खबरों का सच
श्रद्धा मुसले ने भी फोटोज को शेयर किया है. सभी स्टार्स उनके लिविंग रूम में बैठे हैं. श्रद्धा ने लिखा, 'क्या शाम थी. पुरानी कहानियां, खाना, एक दूसरे की टांग खींचना, बातचीत.... आप सब हमारे घर आए अच्छा लगा. वीक डे पर पीक आर्स में ट्रैफिक के बीच ट्रेवल किया और तब भी टाइम पर पहुंचे. सभी को ढेर सारा प्यार.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.