Champions Trophy 2025: चोकर्स भी बन चुके हैं चैम्पियन, साउथ अफ्रीका के पास इस चैम्पियंस ट्रॉफी में 'डबल रिकॉर्ड' का मौका
AajTak
South Africa Cricket Team in ICC tournament: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से जुड़े दो टूर्नामेंट जीत सकती है. इस बार उसके पास WTC फाइनल और ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी भी डबल करने का मौका है.
South africa Cricket Team in ICC Tournament: तारीख थी 1 नवंबर 1998, जगह ढाका का मैदान... इस तारीख को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच विल्स इंटरनेशनल कप का फाइनल खेला गया. साउथ अफ्रीका ने इस फाइनल मुकाबले को तब बेहद आसानी से 4 विकेट से जीता था. वेस्टइंडीज ने फिलो वॉलेस के शतक (103) की बदौलत 245 रन बनाए. ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने पांच विकेट झटके थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 18 गेंद शेष रहते हुए रनचेज कम्पलीट कर लिया. तब तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए ने नाबाद 61, माइक रिंडेल ने 49 और कैलिस ने 31 रनों की पारी खेली. कैलिस अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
'विल्स इंटरनेशनल कप' को प्रोटियाज टीम ने जीता, यह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से जुड़े टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की पहली जीत थी. तब इसे विल्स इंटरनेशनल कप (आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी) या 'मिनी वर्ल्ड कप' के नाम से जाना जाता था. यानी जिस साउथ अफ्रीका को ICC टूर्नामेंट का चोकर्स कहा जाता था, उसके नाम यह एकमात्र आईसीसी टूर्नामेंट (सीनियर मेन्स क्रिकेट) की विजय है. लेकिन साल 2002 में इस टूर्नामेंट का ही नाम बदलकर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी कर दिया गया.
1998 में साउथ अफ्रीका ने जो मिनी वर्ल्ड कप (बाद में इसका नाम बदलकर चैम्पियंस ट्रॉफी कर दिया गया) हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में जीता. उसे अब टेम्बा बावुमा के पास दोहराने (डबल) का मौका है. वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो साउथ अफ्रीकी टीम चैम्पिंयस ट्रॉफी भी जीत सकती है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) फाइनल खेलने उतरेगी, इसे भी जीतने की वह दावेदार मानी जा रही है. यानी एक ही साल (2025 ) में उसके पास दो ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका रहेगा.
पिछले साल भारत ने तोड़ा सपना वैसे अफ्रीकी टीम किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023) से आगे नहीं बढ़ पाई थी. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सपनों को चकनाचूर कर दिया था. भारत ने अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता.
𝐓𝐡𝐚𝐭 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐞𝐞𝐥𝐢𝐧𝐠 🫂💙#T20WorldCupFinal | #INDvsSA pic.twitter.com/21NyguiiKj
भारत के साथ हुई इस हार के बाद एक बार फिर यह बात साबित हो गई, कि अफ्रीकी टीम चोकर्स है. साउथ अफ्रीका के ICC टूर्नामेंट्स में निराशाजनक अतीत की बानगी कुछ ऐसी है....
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. भारतीय बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.
चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.
भारतीय क्रिकेट में 15 जनवरी की तारीख बेहद खास हो गई है. इसी तारीख को भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. इसमें एक कॉमन और सबसे बड़ा रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का है. पुरुष टीम ने 15 जनवरी 2023 को यह उपलब्धि हासिल की थी. अब इसके 2 साल बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल कर दिखाया है.
Team India ODI Record: भारत और आयरलैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में आज (15 जनवरी) महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार 400 पार स्कोर वनडे में बनाया. इस मुकाबले में टीम इंडिया का वुमन पावर दिखा. इसके साथ ही क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से महिला और पुरुष दोनों में सर्वाधिक स्कोर रहा. वहीं 13 साल पुराना सहवाग ब्रिगेड का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इतिहास रच दिया. टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए, जो वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है. स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि प्रितिका रावत ने 154 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. यह प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट की प्रगति और विश्व स्तर पर उनकी स्थिति को दर्शाता है.