Cameron Green: ऑक्शन में करोड़ों में बिका था ये प्लेयर, अब इंजरी ना कर दे IPL से बाहर!
AajTak
आईपीएल 2023 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई थी. सैम कुरेन सबसे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए थे जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. कैमरन ग्रीन भी ज्यादा पीछे नहीं थे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब ग्रीन को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है.
आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई थी. ग्रैंड हयात होटल में हुई इस नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई थी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे. ग्रीन को मु्ंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके साथ ही कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. आपको बता दें कि सैम कुरेन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
ग्रीन को करानी होगी सर्जरी
अब कैमरन ग्रीन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जो मुंबई इंडियंस की टेंशन को बढ़ा सकता है. दरअसल कैमरन ग्रीन को दाहिने हाथ के फिंगर में फ्रैक्चर हो गया था जिसकी अब सर्जरी होगी. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक ग्रीन के भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले फिट हो जाने की उम्मीद है. इसके साथ ही कैमरन ग्रीन के टीममेट मिचेल अंगुली में ही चोट के चलते अधिक लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं.
मिचेल स्टार्क को भी लगी है चोट
ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है. कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. cricket.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका पर पारी और 182 रन की जीत के बाद कैमरन ग्रीन ने एक विशेषज्ञ से सलाह ली जिन्होंने ऑपरेशन करवाने को कहा है.
क्लिक करें- पाकिस्तान टीम की फिर हुई फजीहत... बाबर की जगह कप्तानी करने लगे रिजवान
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.