![Bigg Boss 16 Contestants Fees: सुम्बुल तौकीर से टीना दत्ता तक, कौन है बिग बॉस 16 का सबसे महंगा खिलाड़ी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/sumbul_touqeer_tina_dutta-sixteen_nine.jpg)
Bigg Boss 16 Contestants Fees: सुम्बुल तौकीर से टीना दत्ता तक, कौन है बिग बॉस 16 का सबसे महंगा खिलाड़ी?
AajTak
बिग बॉस 16 के घर में आने वाले हर कंटेस्टेंट को खेलने के लिए भारी भरकम रकम दी जाती है. ऐसे में इस साल भी कई कंटेस्टेंट अच्छी-खासी रकम शो के मेकर्स से ले रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है और किसको मिल रहे हैं सबसे कम पैसे.
बिग बॉस 16 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस रियलिटी शो में टीवी के कई जाने माने एक्टर्स ने शिरकत की है. इस साल इमली की एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर, छोटी सरदानी की निम्रत कौर अहलूवालिया, उड़ारियां की प्रियंका चहर चौधरी और उतरन फेम टीना दत्त्ता को बिग बॉस के घर में देखा जा रहा है. इनके अलावा डायरेक्टर साजिद खान और फेमस सिंगर अब्दू रोजिक भी शो का हिस्सा बने हैं.
बिग बॉस के घर में आने वाले हर कंटेस्टेंट को खेलने के लिए भारी भरकम रकम दी जाती है. ऐसे में इस साल भी कई कंटेस्टेंट अच्छी-खासी रकम शो के मेकर्स से ले रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि बिग बॉस 16 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है और किसको मिल रहे हैं सबसे कम पैसे.
अंकित गुप्ता
सीरियल उड़ारियां के फतेह सिंह विर्क यानी एक्टर अंकित गुप्ता इस साल बिग बॉस का हिस्सा बने हैं. शो में अंकित के साथ उनकी को-स्टार प्रियंका चहर चौधरी के साथ पहुंची हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकित शो में बने रहने के लिए हर हफ्ते 5 से 6 लाख रुपये ले रहे हैं.
प्रियंका चहर चौधरी
अंकित की को-स्टार और बेस्ट फ्रेंड प्रियंका शो करने के लिए हर हफ्ते 5 लाख रुपये ले रही हैं. बिग बॉस 16 के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान के पूछने पर प्रियंका ने अपने और अंकित के रिश्ते पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह और अंकित बेस्ट फ्रेंड्स हैं. दोनों साथ ना होते हुए भी एक दूसरे की केयर करते थे. सीरियल उड़ारियां में दोनों को साथ देखा गया था. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं.