Bigg Boss 15 Written Update, 09 October 2021: शमिता शेट्टी बनीं कैप्टन, प्रतीक सहजपाल के खिलाफ हुए घरवाले
AajTak
कंटेस्टेंट्स शो को मजेदार बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोई लव एंगल का सहारा ले रहा है तो कोई अपनी हरकतों की वजहों से घरवालों के निशाने पर बना हुआ है. जानते हैं बिग बॉस के शुक्रवार के एपिसोड की बड़ी हाईलाइट्स-
बिग बॉस सीजन 15 में पहले हफ्ते में भी काफी सारा हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स शो को मजेदार बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कोई लव एंगल का सहारा ले रहा है तो कोई अपनी हरकतों की वजहों से घरवालों के निशाने पर बना हुआ है. जानते हैं बिग बॉस के शुक्रवार के एपिसोड की बड़ी हाईलाइट्स-
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?