Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर करण कुंद्रा पर भड़कीं नेहा भसीन, लिखा- माफी मांगे
AajTak
नेहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबी पोस्ट लिखी है. नेहा ने लिखा- मैं बिग बॉस 15 सीजन को फॉलो नहीं कर रही हूं. लेकिन कुछ क्लिप देखी हैं, जिसमें करण कुंद्रा शमिता शेट्टी को आंटी कह रहे हैं. शमिता को बिग बॉस ओटीटी में भी एज शेम किया गया था और अब वो सब दोबारा हो रहा है.
बिग बॉस 15 में बीते दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. शो में एक टास्क के दौरान बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स और बिग बॉस 15 के घर के सभी जंगलवासी आमने-सामने दिखाई दिए. एक दूसरे से भिड़ने के दौरान करण कुंद्रा ने गुस्से में शमिता शेट्टी को आंटी कह दिया था, जबकि जय भानुशाली प्रतीक सहजपाल की छोटी हाइट पर कमेंट करते हुए देखे गए. बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट नेहा भसीन अपनी दोस्त शमिता शेट्टी और प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में सामने आई हैं.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?