BB Weekend Ka Vaar: Salman Khan ने खोया आपा, प्रतीक सहजपाल को सरेआम दी गाली!
AajTak
वीकेंड का वार के अभी तक जो भी प्रोमो सामने आए हैं उससे साफ जाहिर है कि प्रतीक की जमकर क्लास लगने वाली है. प्रतीक को हरकतों पर सलमान खान इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर प्रतीक को गाली दे दी.
बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल काफी चर्चा में रहे थे. हालांकि अपने एग्रेसिव नेचर की वजह से प्रतीक को कई बार डांट भी सुनने को मिली थी. अब प्रतीक अपना वही पुराना गेम बिग बॉस 15 में भी खेलते नजर आ रहे हैं. प्रतीक बेमतलब के पंगे ले रहे हैं. कंटेंट के लिए वे एग्रेसिव हो रहे हैं. घर में तोड़फोड़ कर रहे हैं. बिग बॉस के पहले हफ्ते में प्रतीक ने जमकर हंगामा मचाया. अब वीकेंड का वार में प्रतीक की इन सभी हरकतों पर सलमान खान फैसला सुनाएंगे. Such a disgusting promo cut by the makers of @BiggBoss by showcasing Salman Khan allegedly abusing #Pratiksehajpal .. Stooping so low to generate TRP and curiosity.. #BiggBoss15pic.twitter.com/SJrWUexM7v Salman Khan can never use such words on national TV, such derogatory promo cuts shouldn’t be tolerated by Salman in my opinion .. #BiggBoss15
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?