BB Weekend Ka Vaar: प्रतीक सहजपाल पर भड़के Salman Khan, बोले- 'अगर मेरी बहन होती तो मैं आपकी...'
AajTak
विधि पंड्या के मामले का जिक्र करते हुए सलमान ने प्रतीक सहजपाल को खूब खरी खोटी सुनाई. बिग बॉस लवर्स जानते ही होंगे कि प्रतीक ने कैसे टास्क जीतने के चक्कर में सारी हदें पार कर दी थी. सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल की ऐसी जमकर क्लास लगाई है जिसे वो हमेशा याद रखेंगे.
बिग बॉस 15 का पहला वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है. जिसमें होस्ट सलमान खान का गुस्सा प्रतीक सहजपाल पर जमकर फूटेगा. वीकेंड का वार का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल की ऐसी जमकर क्लास लगाई है जिसे वो हमेशा याद रखेंगे. Bhai blast on #PratikSehajpal right, left and centre 😂😂🤣🤣 Full maza aane wala hai bhidu.. Episode for Salmaniacs ❤️ #WeekendKaVaar #SalmanKhan #BiggBoss15 pic.twitter.com/TKjWuZwPsY
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?