BB OTT: जिया शंकर ने पार की हदें, एल्विश को पिलाया साबुन वाला पानी, भड़के यूजर्स बोले- शर्म करो
AajTak
जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया. गुस्से में एल्विश ने पानी फेंक दिया. ट्विटर पर एक्ट्रेस की इस हरकत से लोग भड़क उठे हैं. यूजर्स उनकी हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर #shameonjiya ट्रेंड कर रहा है. देखना होगा वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 2 में गेम रोमांचक मोड़ पर है. जबसे घर में यूट्यूबर एल्विश यादव की एंट्री हुई है, सोए हुए घरवाले जग गए हैं. जैसे फलक नाज, अविनाश सचदेवा और जिया शंकर थोड़े बहुत दिखने लगे हैं, क्योंकि एल्विश उनकी खिंचाई करने लिए उनसे पंगे लेते हैं.
शो में जिया और एल्विश के बीच पंगा हुआ है. इस पंगे ने जिया को ट्रेंड में ला दिया है. यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जानते हैं पूरा माजरा.
जिया ने ये क्या किया? पूरा ड्रामा तब शुरू हुआ जब जिया शंकर ने टास्क के दौरान एल्विश को साबुन का पानी पिलाया. उनके पानी में हैंडवॉश मिलाया. जब एल्विश को इस बात का पता चला तो उन्होंने जिया से तीखे सवाल किए. गुस्से में एल्विश ने पानी फेंक दिया. यूट्यूबर ने भड़कते हुए कहा- हमारे यहां पानी देना धर्म का काम होता है. तुम्हारे घर में लगता नहीं खाने पीने का कुछ नहीं होगा. तुम्हारे घर में पीते होंगे साबुन का पानी. शर्म करो. इस लड़ाई में अभिषेक मल्हान ने एल्विश का साथ दिया. पूजा भट्ट, फलक, बेबिका ने जिया को फटकार लगाई. जिया ने कबूला किया कि उन्होंने एल्विश के पानी में हैंडवॉश मिलाया था. जिया ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें नहीं लगा था एल्विश वो पानी पिएगा.
Fact :- If you swallowed the soap, pain or swelling in your throat and on your lips . You may also: experience symptoms of gastrointestinal distress. begin to vomit repeatedly, which may include vomiting blood. More Power to #Elvisyadav #ShameOnJiya pic.twitter.com/YGtvRCdAHq
Best example of "ek toh chori upar se seena zori" #ShameOnJiya More power to #ElvishYadav he still talking nicely with herpic.twitter.com/gMz3xy4Q3o
#ShameOnJiya she shows her upbringing #ElvishYadav more power to u @BeingSalmanKhan take action immideatly on this dumb girl pic.twitter.com/7VMbCijPy1
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.