![Balika Vadhu 2: नहीं चल पाया 'आनंदी' का जादू, Shivangi Joshi का शो होने जा रहा ऑफएयर](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202201/shivangi-joshi11-sixteen_nine.jpg)
Balika Vadhu 2: नहीं चल पाया 'आनंदी' का जादू, Shivangi Joshi का शो होने जा रहा ऑफएयर
AajTak
'बालिका वधु 2' के आनंदी, जिगर और आनंद की कहानी खत्म होने जा रही है. शो आने वाले महीने में ऑफएयर हो जाएगा. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स इस सोच-विचार में हैं कि आखिर शो का एंड किस तरह परफेक्ट रखा जा सके.
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधु 2' में कुछ समय पहले ही लीप देखने को मिला था. इस दौरान शिवांगी जोशी, रणदीप राय समेत कई नए सितारे ऑनबोर्ड आए थे. शिवांगी जोशी सीरियल में 'आनंदी' की भूमिका अदा करती नजर आ रही हैं. शो के मेकर्स ने प्लान किया था कि शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की तरह ही दर्शकों के बीच 'आनंदी' के अपने किरदार के लिए जगह बना पाएंगी. इसके साथ ही सीरियल टीआरपी की चार्ट लिस्ट में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज करेगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेकर्स अपने इस प्लान में सक्सेसफुल नहीं हो पाए हैं. खबरों के मुताबिक, शो अगले महीने ऑफएयर हो जाएगा, ऐसी चर्चा है.