![Aus Vs Sa T20 WC Final: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे पाएगा अफ्रीका? कल मिलेगा टी-20 चैम्पियन](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202302/sa-sixteen_nine.jpg)
Aus Vs Sa T20 WC Final: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे पाएगा अफ्रीका? कल मिलेगा टी-20 चैम्पियन
AajTak
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार को खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली इस जंग पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. फाइनल में किसमें कितना दम है, जानिए...
महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार को खेला जाना है. मेजबान साउथ अफ्रीका ने कमाल करते हुए फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार सातवीं बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया.
मैच भारतीय समानुसार 6.30 बजे शाम को शुरू होगा, यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. ट्रेंड को देखें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160-170 रन बनाकर बाजी मार सकती है, टॉस का भी अहम रोल होगा.
बता दें कि मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. दक्षिण अफ्रीका रविवार को होने वाले फाइनल में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में भारत को पांच रन से पराजित किया था.
South Africa are through to their first #T20WorldCup final. Here’s how they did it ⬇#ENGvSA | #T20WorldCup | #TurnItUp
किसमें कितना है दम?
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक एक भी मैच में हारी नहीं है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग चरण में दो मैच हारकर यहां तक पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 119 की स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए शीर्ष रन-स्कोरर हैं. उन्होंने 2 छक्के और 22 चौके लगाए हैं, मेग लैनिंग ने भी 115 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210011239.jpg)
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज का पहला मैच नागपुर और दूसरा मुकाबला कटक में हुआ. दोनों ही मैच भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीते. मगर इन दोनों ही मैचों में कप्तान रोहित को मजबूरी में 2 बड़े फैसले लेने पड़े थे. हालांकि आखिर में यह दोनों ही फैसले उनके लिए वरदान साबित हुए.