Ashes 2021, Usman Khawaja: ‘कमबैक किंग’ ने जड़ी सेंचुरी, गोद में बेटी को लेकर वाइफ ने ऐसे किया रिएक्ट, Video
AajTak
कंगारू टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर बता दिया है कि क्यों उन्हें ‘कमबैक किंग’ कहा जाता है. उस्मान ख्वाजा ने यहां शानदार शतक जड़ा और उनके इस जश्न में पत्नी, बेटी ने भी साथ निभाया.
Ashes 2021, Usman Khawaja: Ashes 2021 के चौथे मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है. कंगारू टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर बता दिया है कि क्यों उन्हें ‘कमबैक किंग’ कहा जाता है. उस्मान ख्वाजा ने यहां शानदार शतक जड़ा और उनके इस जश्न में पत्नी, बेटी ने भी साथ निभाया. Khawaja brings up the ton with a flick through the leg side! And a little nod to LeBron with the celebration! #Ashes pic.twitter.com/7oisT1vAWj Proud wife & so she should be ❤️ Thanks to Rachel for chatting & daughter Aisha for holding the mic… kind of 😂 @FoxCricket #Ashes pic.twitter.com/OCF0maqhbC
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.