Aryan Khan हो गए मायूस, तो पिता Shahrukh Khan पहुंच गए मिलने जेल !
AajTak
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के सब्र का बांध टूट गया वो अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) पहुंच गए, दोनों की मुलाकात करीब 15 से 20 मिनट तक चली. बुधवार को महाराष्ट्र के जेलों में कैदियों और उनके परिजनों आमने-सामने ना मिलने के प्रतिबंध को हटाया गया है. ऐसे में शाहरुख जल्द से जल्द बेटे आर्यन से मिलने पहुंचे और उनसे बातचीत की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?